Picsart 25 04 02 19 51 10 820

PM एक्सीलेंस कॉलेज के CCTV खराब,भीषण गर्मी के बाद भी पंखे बंद,NSUI ने सौपा ज्ञापन

Picsart 25 04 02 19 51 10 820

शिवपुरी। शिवपुरी के पीएम एक्सीलेंस कॉलेज में छात्रों को बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष शांतनु सिंह कुशवाह के नेतृत्व में छात्र संगठन ने कॉलेज प्राचार्य को 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा है। परीक्षा का समय नजदीक है और गर्मी का मौसम चल रहा है। ऐसे में परीक्षा हॉल में पंखे बंद हैं।

छात्रों को पीने के पानी की व्यवस्था न होने से बाहर से पानी लाना पड़ रहा है। कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था भी कमजोर है क्योंकि सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं। शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कुछ शिक्षकों का छात्रों के प्रति रवैया भी ठीक नहीं है।

एनएसयूआई ने कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं। इनमें शासकीय बस सेवा में सुधार, शिक्षकों के व्यवहार में बदलाव, स्टाफ की संख्या बढ़ाने, सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति, सीसीटीवी की मरम्मत, छात्र सहायता केंद्र की स्थापना और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था शामिल हैं।

मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
छात्र संगठन ने प्राचार्य को 5 दिन का समय दिया है। मांगें पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस विरोध प्रदर्शन में एनएसयूआई के कई पदाधिकारी मौजूद थे। इनमें ब्लॉक अध्यक्ष समीर खान, उपाध्यक्ष निरंजन सोनी, दानिश खान और आईटी सेल अध्यक्ष राम शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *