डर पर आस्था भारी: बलारपुर के रास्ते में दिखा तेंदुआ और वन्यजीव,लोग डरने की बजाए VIDEO बनाने लगे

शिवपुरी। जिले में माधव टाईगर रिजर्व में वन्यजीवों में शेरों की संख्या जुडने के बाद लोगों से जंगल में शेर होने का डर बैठा हुआ है। परंतु इसी बीच बीयावान जंगल में स्थिति मां बलारी के जंगल में नवरात्रि में लगने बाले मेले में आस्था डर पर भारी दिखाई दे रही है। यहां लोगों में पहले शेर और टाईगरों का डर दिखाई दे रहा था। परंतु आज लोगों को जंगल के एरिया में वन्यजीव मिल गए। जिसके चलते लोग डर की जगह उत्साहित हो गए। लोगों ने अपने मोबाईल निकालकर वीडियों बनाना शुरू कर दिया।
बलारपुर में 3 से 5 अप्रैल तक वार्षिक मेला आयोजित होगा। इस मेले में हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए आते हैं। वन्यजीवों की मौजूदगी को देखते हुए प्रशासन विशेष सतर्कता बरत रहा है। प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालु सुरक्षित रहें और बिना किसी परेशानी के दर्शन कर सकें। वन विभाग और पर्यावरण प्रेमी वन्यजीवों की बढ़ती गतिविधियों से प्रसन्न हैं। यह क्षेत्र के पारिस्थितिक संतुलन के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।