अपने बच्चे को छोड पडौसी के साथ भाग गई 2 बच्चों की मां, घर से जेबर भी ले गई- SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर कलेक्टर कार्यालय से आ रही है। जहां एक महिला अपने बेटे को छोडकर अपने घर के पास में ही रहने बाले पडौसी के साथ भाग गई। इस मामले की शिकायत महिला के पति ने अपने बेटे के साथ पहुंचकर कलेक्टर से की।
कलेक्टर से शिकायत करते हुए ईशु पुत्र शिशुपाल रजक ने बताया कि बीते 20 मार्च को अचानक उसकी मां आशा रजक अचानक घर से गायब हो गई। पति का आरोप है कि महिला गुना जिले के म्याना की रहने बाली है और उसका प्रेम प्रसंग विजय कुशवाह नाम के युवक के साथ चल रहा था। जिसके चलते वह विजय के साथ भाग गई है। इस मामले में बेटे ने कलेक्टर से मां को बापस दिलाने की गुहार लगाई है।
पति का आरोप घर से जेवरात और नगदी भी ले गई
इस मामले में महिला के पति शिशुपाल रजक का आरोप है कि उसकी पति घर में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित 80 हजार रूपए नगद,बैंक की पासबुक और मोबाईल भी अपने साथ ले गई है। इस मामले की शिकायत पति ने कोतवाली में भी की परंतु पुलिस ने सुनवाई नहीं की। जिसके चलते पति ने इस मामले की शिकायत कलेक्टर से की।