swatantrashivpuri

आज से हाईवे पर चलना हुआ ओर मंहगा,अब 5 प्रतिशत बढोत्तरी के साथ देना होगा टोल टैक्स- SHIVPURI NEWS

swatantrashivpuri

शिवपुरी। देश में आज यानी 1 अप्रैल से एनएचएआई ने पूरे देश के राजमार्गो पर टोल टैक्स की दरों में 5 प्रतिशत की बढोत्तरी कर दी है। जिसके चलते जिले में पडने बाले तीनों टोल प्लाजा पूरनखेडी,मुढखेडा और रामनगर टोल प्लाजा पर आज से नई दरों से साथ टोल की बसूली शुरू हो गई है। यह दरें देर रात से लागू हुई है। अब यह दरें एक साल यानी 31 मार्च 2026 तक के लिए प्रभावी रहेगी। अब टोल की रेट बढने से इसका सीधा असर यात्रियों पर घरेलू सामान की कीमत और कार चलाने बाले लागों की जेब पर सीधा पडेगा। इसके बाद अब अनुमान है कि ट्रांसपोर्टर भी अपनी दरों में वृद्धि करेंगे।

पढिए अब कहा कितना देना होगा टोल टैक्स
पूरणखेडी टोल प्लाजा
कार/जीप/वैन के लिए एकतरफा 160 रुपए, दोतरफा 235 रुपए और मासिक पास 5,280 रुपए। मिनी बस और हल्के वाहनों के लिए एकतरफा 255 रुपए, दोतरफा 385 रुपए और मासिक पास 8 हजार 525 रुपए। बस और ट्रक (डबल एक्सल) के लिए एकतरफा 535 रुपए, दोतरफा 805 रुपए और मासिक पास 17 हजार 865 रुपए। ट्रिपल एक्सल वाहनों के लिए एकतरफा 585 रुपए, दोतरफा 875 रुपए और मासिक पास 19 हजार 485 रुपए।

मुढ़खेड़ा टोल प्लाजा की नई दरें
कार/जीप/वैन के लिए एकतरफा 120 रुपए, दोतरफा 180 रुपए और मासिक पास 4 हजार 10 रुपए। मिनी बस और हल्के वाहनों के लिए एकतरफा 195 रुपए, दोतरफा 290 रुपए और मासिक पास 6 हजार 475 रुपए। बस और ट्रक (डबल एक्सल) के लिए एकतरफा 405 रुपए, दोतरफा 610 रुपए और मासिक पास 13 हजार 570 रुपए।

कार, जीप और मिनी बस के टोल शुल्क
वहीं, ट्रिपल एक्सल गाड़ी में 445 एकतरफा, 665 आने जाने का टोल देना पडे़गा और महीने का पास 14 हजार 800 रुपए का बनेगा। रामनगर टोल प्लाजा पर कार/जीप/वैन 105 एक तरफ, दोनों साइड के 160 और महीना का पास 3 हजार 535 रुपए में बनेगा। वहीं मिनी बस व हलके लोडिंग वाहनों को एक तरफ का 170 और 255 दोनों तरफ आने-जाने का का टोल चुकता करना होगा और महीने भर का पास 5 हजार 710 रुपए का बनेगा।

प्राइवेट बस, ट्रक और ट्रिपल एक्सल गाड़ियों के टोल शुल्क
वहीं बात की जाए प्राइवेट बस व ट्रक (डबल एक्सेल) की तो यहां भी 360 रुपए बस एक तरफ जाने के और 540 दोनों तरफ आने-जाने के देने होंगे और 11 हजार 970 में महीने का पास बनेगा। वहीं ट्रिपल एक्सल गाड़ी में 390 एकतरफा, 590 आना-जाना और 13 हजार 55 रुपए में एक महीने का पास बनेगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *