एक्सीडेंट में जीतू की मौत ,गिर्राज फांसी पर झूल गया- SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के दो अलग अलग क्षेत्रों से आ रही है। जहां आज दो युवकों की अलग अलग हादसों में मौत हो गई। इन दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
पहली घटना पोहरी थाना क्षेत्र के जरियाखेडा गांव की है। जहां मोड पर एक अज्ञात वाहन ने दोपहर में जीतू उर्फ जीतेन्द्र आदिवासी को किसी अज्ञात वाहन ने जरियाखेडा के पास मोड पर कुचल दिया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले की सूचना उसके मामा को राहगीरोें ने दी। जिसके चलते मामा मौके पर पहुंचते उससे पहले ही उसकी मौत हो गई।
दूसरी घटना बम्हारी थाना क्षेत्र की है। जहां गिर्राज पुत्र सूरज गुर्जर उम्र 28 साल कल दोपहर को अपने घर से निकला। परंतु बापस घर नहीं पहुंचा। परिजन उसे तलाशते रहे। परंतु गिर्राज का कही कोई अता पता नहीं चला। उसके बाद आज उसका शव जंगल में पेड से लटका मिला। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
