BIG BREAKING NEWS: माताटीला बांध के कैचमेंट एरिया में पलटी नाव, 7 लोग लापता, 8 को सुरक्षित निकाला
शिवपुरी। अभी अभी खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से आ रही है जहां आज रजवान गांव से सिद्ध बाबा मंदिर पर रंग डालने जा रहे गांव के 15 लोगों से भरी नाव पलट गई, इस हादसे में 7 लोगों की डूब जाने की खबर है, साथ ही 8 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया है।
खनियाधाना संवाददाता मुकेश प्रजापति ने मौके पर पहुंचकर बताया है कि प्रदीप लोधी पुत्र कृपाल लोधी उम्र 18 साल निवासी राजावन की नाव में सवार होकर 14 लोग सिद्धबाबा मंदिर पर होली खेलने जा रहे थे। जब नाव बेतवा नदी से माताटीला बांध के कैचमेंट एरिया में पहुंची तो अचानक नाव पलट गई। इस हादसे में नाव चलाने वाले प्रदीप लोधी सहित 8 लोगों का रेस्क्यू कर उन्हें बचा लिया गया है। इस हादसे में 7 लोग अभी लापता है।
शिवपुरी एसपी अमन सिंह राठौड़ ने बताया है कि तत्काल सूचना के बाद बचाव कार्य तेजी से शुरू किया गया है।जल्द से जल्द लापता लोगों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही पुलिस की टीम ओर गोताखोर लगातार लोगों की सर्चिंग में लगे हुए है।
यह 7 लोग है लापता
1 शारदा पति इमरत लोधी उम्र 55 साल
2 कुमकुम पिता अनूप लोधी उम्र 15 साल
3 लीला पती रामनिवास लोधी उम्र 40 साल
4 चायना पिता लज्जाराम लोधी उम्र 14 साल
5 कान्हा पिता कप्तान लोधी उम्र 07 साल
6 रामदेवी पति भूरा लोधी उम्र 35 साल
7 शिवा पिता भूरा लोधी उम्र 08 साल सभी निवासी रजाबन
इन 8 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया
शिवराज पिता हरीराम लोधी उम्र 60 साल
सावित्री पति अनूप लोधी उम्र 10 साल
जानसन पिता अनूप लोधी उम्र 12 साल, गुलाब पिता जगदीश लोधी उम्र 40 साल , लीला पति सूरी सिंह लोधी उम्र 45 साल उषा पत्नी लालसिंह लोधी उम्र 45 साल ओर रामदेवी पत्नी प्राणसिंह लोधी उम्र 50 साल को सुरक्षित बाहर ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर निकाल लिया है।
खबर लिखे जाने तक लगातार प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंच रही है।
