BAIRAD NEWS-ससुराल से लौट रहे दिलीप को अज्ञात बाहन ने कुचलकर मार डाला, सिर के 2 टुकड़े

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से है जहां बड़े तालाब के नीचे टोरिया रोड़ पर किसाी अज्ञात बाहन ने एक युवक को कुचल दिया है। बता दे कि युवक अपनी ससुराल से अपने घर लौट रहा था। मौके पर पहुंची बैराड़ थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार दिलीप जाटव निवासी झींगुरा कॉलोनी शिवपुरी अपनी ससुराल बिजरौनी से बाइक से लौट रहा था। दिलीप शिवपुरी अपने घर जा रहा था। इस दौरान किसी अज्ञात बाहन की टक्कर से दिलीप के सिर के 2 टुकड़े हो गए। बताया जा रहा है कि किसी भारी बाहन ने कुचल दिया है जिससे उसकी मौत हो गई है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची बैराड़ थाना पुलिस शव को बैराड़ अस्पताल लेकर पहुंची है। फिलहाल मामले की विवेचना की जा रही है।
Advertisement