Picsart 25 03 13 20 38 13 837

SHIVPURI की 17 साल की किशोरी को शादी का झांसा देकर JANSHI ले गया सतेन्द्र, RAPE किया, गिरफ्तार

Picsart 25 03 13 20 38 13 837

शिवपुरी। शादी के जैसा देखकर नाबालिग के साथ रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामला करैरा थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने एक नाबालिग को दस्तयाब किया है। बता दे कि आरोपी सतेन्द्र 17 साल की नाबालिग को शादी का झांसा देकर झांसी ले गया। जहां उसके रेप की बारदात को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार 5 मार्च को फरियादी ने अपनी नाबालिग लडकी 17 वर्ष 7 माह के घर से बिना बताये चले जाने के संबंध मे रिपोर्ट की थी फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना करैरा पर अपराध धारा 137(2) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले में पुलिस ने नाबालिग बालिका ने बताया कि आरोपी उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ झांसी ले गया जहां उसने नाबालिग के साथ रेप किया। मामले में नाबालिग के बयानों के पर प्रकरण मे धारा 64,87 बीएनएस, ¼ पोस्को एक्ट इजाफा की गई एव आरोपी सतेन्द्र लोधी पुत्र देवी सिहं लोधी उम्र 19 साल निवासी मथुरापुरा मजरा भडरा जिला झांसी को गुरूवार को गिरफ्तार कर न्यायालय करैरा मे पेश किया गया।

इनकी रही भूमिका थाना प्रभारी विनोद छावई, उनि रामानंद पचौरी, उनि अंजली सिहं, प्रभावाती लोधी, विकास, आर नरेन्द्र, नीलम परिहार, काजल, देवकी की सराहनीय भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *