Picsart 25 03 12 18 39 05 451

सरकारी दामाद मिलने पर 5 साल पहले तय हुई शादी तोड़ी, लड़की से मिलने से रोका,रेलवे ट्रेक पर मिली युवक की सिर कटी लाश

Picsart 25 03 12 18 39 05 451

शिवपुरी। खबर जिले के पिपरसमा में 25 साल के युवक की सिर कटी लाश मिली है। परिजन ने हत्या के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि युवक की शादी तय हुई थी, लेकिन लड़की के परिवार को सरकारी नौकरी वाला लड़का मिल गया। इसलिए उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया। वे युवक को लड़की से दूर रहने के लिए धमकाते थे।

जानकारी के अनुसार घटना पिपरसमा ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक की है। मंगलवार रात यहां सिर कटी लाश मिली। मृतक की पहचान महल कॉलोनी के रहने वाले आकाश रजक उम्र 25 साल के रूप में हुई। आकाश एसबीआई बैंक में अस्थाई कर्मचारी था। आकाश मंगलवार शाम से लापता था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना वाले दिन ही शाम को युवती के पिता और भाई ने धमकाया था और रात में आकाश की लाश मिली।

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला ट्रेन से कटने का लग रहा है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। जांच की जा रही है। आकाश के ताऊ नारायण रजक ने बताया, पांच साल पहले आकाश की शादी शहर की एक युवती से तय हुई थी। दोनों के बीच करीबी बढ़ गई थी। युवती हमारे घर भी आती-जाती थी। कुछ समय पहले युवती के परिवार को एक सरकारी नौकरी वाला लड़का मिल गया। इसके बाद उन्होंने आकाश से रिश्ता तोड़ दिया। युवती आकाश से ही शादी करना चाहती थी, लेकिन उसके परिवारवाले इसके खिलाफ थे।

बता दे कि आकाश के भाई गिर्राज रजक का कहना है 4 दिन पहले युवती के पिता और भाइयों ने आकाश को घर आकर धमकाया था। उन्होंने उसे युवती से दूर रहने के लिए कहा था। मंगलवार शाम को भी धमकाया। इसके बाद वह स्कूटी लेकर घर से निकल गया। फिर देर रात 12 बजे के आसपास उसकी सिर कटी लाश पिपरसमा ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर मिली।

आकाश परिजनों की मांग है कि पुलिस इस मामले में युवती के परिवार से सख्ती से पूछताछ करे। फिलहाल, पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *