Picsart 25 03 12 18 22 13 026

SHIVPURI NEWS-खेत में कटी रखी मसूर की फसल में भड़की आग,जलकर राख, रंजिशन आग लगाने का आरोप

Picsart 25 03 12 18 22 13 026

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से है जहां अकाझिरी गांव में एक किसान की मसूर की फसल जलकर राख हो गई। किसान को इस घटना से लाखों का नुकसान हुआ है। घटना रन्नौद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह 4 बजे की बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार किसान संजीव सिंह पाल के चार बीघा खेत में मसूर की कटी फसल दो ढेरों में रखी हुई थी। घटना के समय उनके पिता दातार सिंह खेत की झोपड़ी में सो रहे थे। सुबह अचानक फसल के एक ढेर में आग लग गई। सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन तब तक एक ढेर पूरी तरह जल चुका था।

किसान का आरोप है कि ये आग किसी ने रंजिश के कारण लगाई है। घटनास्थल से एक माचिस भी बरामद हुई है। पीड़ित किसान ने रन्नौद थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *