SHIVPURI NEWS-बेकरी की दुकान में लगी आग, पुलिस ने मालिक को बुलाकर बुझाई, लाखों का नुकसान

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा क्षेत्र से है जहां कस्बे में मंगलवार रात करीब 1 बजे एक बेकरी में आग लग गई। पुलिस गश्त के दौरान बेकरी से उठते धुएं को देखकर मामला सामने आया। ये दुकान रामजी साहू की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने तुरंत बेकरी मालिक को सूचित किया। दुकान खोलने पर अंदर आग की लपटें दिखाई दीं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पानी के टैंकर मंगवाए। तीन घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
बता दे कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जांच में बेकरी मालिक को लाखों रुपए का नुकसान होने की बात सामने आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Advertisement