Picsart 25 03 11 20 40 49 936

नगर पालिका परिषद बैठक में कांग्रेस-BJP पार्षदों ने किया बहिष्कार, 262 करोड़ का बजट पेश, सफाई व्यवस्था पर भी हुआ युद्ध

Picsart 25 03 11 20 40 49 936

शिवपुरी। खबर नगर पालिका शिवपुरी से है जहां मंगलवार को हुई परिषद बैठक में वर्ष 2025-26 का 262.34 करोड़ रुपए का प्रस्तावित बजट पेश किया गया। बैठक में नगर विकास, जल व्यवस्था, सड़क निर्माण और सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी गई। बैठक में कई पार्षदों ने विरोध जताया। करीब 10 पार्षद बैठक में शामिल नहीं हुए। नगर के विकास और प्रशासनिक योजनाओं से जुड़े 12 प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। सभी बिंदुओं को स्वीकृति मिली।

बता दे कि कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा और पार्षद मोनिका सीटू सरैया ने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए बैठक का बहिष्कार किया। मोनिका सरैया ने कहा कि उनके वार्ड में 14 में से केवल 2 सफाईकर्मी ही नियमित काम कर रहे हैं। वार्ड में गंदगी फैली हुई है। जनता की शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष ने नगर की खराब व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका करोड़ों का बजट बना रही है। चौराहों पर मूर्तियां लगाने की योजना है। लेकिन, लोगों को पीने का पानी और सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।

भाजपा पार्षद विजय शर्मा बिंदास ने भी बैठक का बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि नगर में कोई काम नहीं हो रहा है। शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। जनता की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है। बैठक में प्रस्तुत बजट के अनुसार, कुल अनुमानित आय 2,62,34,00,000 रुपए और कुल व्यय 2,62,33,50,000 रुपए प्रस्तावित किया गया, जिससे मात्र 50 हजार रुपए की शुद्ध बचत का अनुमान लगाया गया है। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, सीएमओ इशांत धाकड़ और अन्य पार्षद उपस्थित रहे। इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों और वार्डों की समस्याओं को लेकर चर्चा हुई

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *