PULSAR BIKE से अरूण कर रहा था शराब की तस्करी, पुलिस ने दबोचा

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने अवैध शराब के बिरूद्व कार्यवाही करते हुए 7 पेटी कुल 63 लीटर शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिनारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना दबरा तिराहा पिछोर रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान अरुण प्रजापति पुत्र स्व. काशीराम प्रजापति उम्र 21 साल निवासी नगदेश्वर छावनी पिछोर के कब्जे से 7 पेटी कुल 63 लीटर सफेद प्लेन देशी शराब एंव आरोपी की पल्सर मोटर साईकिल को जप्त कर आरोपी अरूण प्रजापति को गिरफ्तार किया गया है आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी दिनारा उनि अमित चतुर्वेदी, सउनि सुल्तान सिंह, प्रआर० सेवाराम पाण्डे, प्रआर अशोक तिवारी, मनोज यादव, रामबीर बघेल, पीकेश कुमार, सैनिक सुरेन्द्र यादव, सैनिक विशाल शर्मा की सहानीय भूमिका रही।
