SHIVPURI NEWS-घर से बिना बताए चली गई 16 साल की नाबालिग, पुलिस ने 24 घंटे में किया दस्तयाब

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने एक नाबालिग दस्तयाब किया है।
जानकारी के अनुसार 10 मार्च को फरियादी ने अपनी नाबालिग लडकी उम्र 16 वर्ष के घर से बिना बताये चले जाने के संबंध मे रिपोर्ट की थी फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध धारा 137(2)बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
मामले में अपह्रता नाबालिग बालिका की तलाश गम्भीरता से की गई एव बालिका को 24 घण्टे के भीतर दस्तयाव कर उसके परिजन को सुपुर्द किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विनोद छावई, उनि अंजली सिहं, सतेन्द्र ,मआर देवकी पाल आदि की सराहनीय भूमिका रही।
Advertisement
