Picsart 25 03 11 20 20 34 967

चाचा के बेटे ने मुस्कान से कर ली थी LOVE MARRIAGE,परिजनों ने युवक को मारी गोली, SP से मदद गुहार

Picsart 25 03 11 20 23 39 900

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहां ग्राम सिलरा में खेत पर मोटर चालू करने गए युवक को गोली मारकर हत्या करने के प्रयास का मामला देखने को मिला है। पीडित के चाचा के बेटे ने गांव की ही युवती से लवमैरिज के बाद रंजिशन युवती के परिजनो ने हमला बोल दिया। पीडित ने इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई है लेकिन कोई सुनवाई न होने पर एसपी ऑफिस पहुंचकर आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करा उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

जानकारी के अनुसार अमरसिह जाटव पुत्र मालिकराम जाटव निवासी ग्राम सिलरा ने बताया कि 7 मार्च रात्रि 9 बजे खेत पर रात्रि के समय मोटर चालू करने जा रहा था तभी आरोपीगण गोलू जाटव पुत्र कैलास, कैलास पुत्र हरूआ राम, सुमित पुत्र खुमान जाटव, एवं दो अन्य लोग निवासीगण ग्राम सिलरा के द्वारा 12 बोर की बंदूक, अदिया, धार धार हथियार लेकर हमला कर दिया और गोलू जाटव ने गोली मार दी जिससे पीडित के हाथ की उंगली अलग हो गई। घटना की शिकायत करैरा थाने में भी की गई है।

बताया कि पीडित के चाचा का बेटा आरोपी की बेटी मुस्कान जाटव के साथ जुलाई 2024 में लवमैरिज की थी इसी रंजिशन के चलते आरोपियों ने हमला किया है इससे पूर्व भी कई बार करैरा थाने पर शिकायत दर्द कराई थी लेकिन कोई सुनवाई नही हुई पीडित ने एसपी से आरोपियों के बिरूद्व हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जेल भेजने की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *