SHIVPURI NEWS: E-KYC के नाम पर किसान के खाते से निकाले रूपए, SP से शिकायत

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से है जहां ग्राम सुनाज में एक किसान के खाते से कृषि भूमि की ईकेवायसी के नाम पर अंगूठा लगवाकर गांव के ही दुकान संचालक पर 36 हजार 400 रुपए निकालने के आरोप लगाए हैं इसकी शिकायत आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दर्ज कराई गई है।
जानकारी के अनुसार जगदीश राय पुत्र भगवान लाल राय निवासी ग्राम सुनाज थाना कोलारस ने एसपी को शिकायत करते हुए बताया कि स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शाखा रन्नोद में उसका खाता हैं उसके गांव सुनाज में ऑनलाइन की दुकान हैं जिसे संचालित जितेंद्र प्रजापति, यशपाल प्रजापति के द्वारा किया जाता है.
बताया कि 24 जनवरी 2025 को उसने कृषि भूमि ईकेवायसी करवाई थी इसके बाद 10 फरवरी 2025 से रुपए निकलना शुरू हो गए 10 फरवरी को 9900 रुपए निकले, 12 फरवरी को 9500 रुपए, 15 फरवरी को 9500 रुपए, 20 फरवरी को 9500 रुपए निकल गए. इसके बाद पीड़ित ने खाता होल्ड करवा दिया जिसके बाद जब इस संबंध में दुकानदार से पूछा तो उसने मना कर दिया जिसकी शिकायत आज एसपी ऑफिस में दर्ज दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
