SHIVPURI NEWS-किसान को ट्रेक्टर फायनेंश में बिना बताए बना दिया गारंटर, फर्जी हस्ताक्षर किए, कोर्ट से मिला नोटिस, SP से गुहार

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से है जहा एक किसान के साथ धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। गुहासा निवासी जयपाल यादव ने बताया कि उसे बिना जानकारी के ट्रैक्टर फाइनेंस में गारंटर बना दिया गया।
पीड़ित को इस धोखाधड़ी का पता तब चला, जब उसे ग्वालियर जिला न्यायालय से नेशनल लोक अदालत का नोटिस मिला। जांच में सामने आया कि राजकुमार सिंह यादव ने दलालों की मदद से इंदौर के एक कार्यालय से फर्जी दस्तावेज बनवाए। इन दस्तावेजों में जयपाल के फर्जी हस्ताक्षर किए गए।
जयपाल ने बताया कि इस धोखाधड़ी से उसकी सिविल रिपोर्ट खराब हो गई है। अब वह किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) नहीं बनवा पा रहा है। साथ ही उसके अन्य सरकारी काम भी रुक गए हैं। मई में उसकी बहन की शादी है, जिसके लिए उसे केसीसी की जरूरत है।
जयपाल ने कलेक्टर को आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उसने इस झूठे मामले से मुक्ति की गुहार भी लगाई है।
