SHIVPURI NEWS-पटवारी मनीष गर्ग पर कार्य करने के एवज में 10 से 20 हजार की रिश्वत मांगने का आरोप, DM से हटाने की मांग

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है जहां ग्राम पंचायत सालौदा में पदस्थ पटवारी मनीष गर्ग के द्वारा फौती नामांतरण, विक्रय पत्र नामांतरण, इंद्राज दुरूस्ती एवं नाबालगी कटवाने एवं सहमति बटवारा आदि उक्त कार्यों पर ग्राम पटवारी रिपोर्ट लगाने एवं आदेशों को अमल करने के एवज में 10 हजार रूपये से 20 हजार रूपये तक की रिश्वत लेने पर कार्यवाही करने की मांग समस्त ग्रामवासियों ने कलेक्टर से की है।
जानकारी के अनुसार ग्राम सरजापुर एवं सालौदा के किसानो ने बताया कि हमारे कुछ काम ऐसे हैं कि उक्त ग्राम पटवारी मनीष गर्ग के द्वारा हमारे कार्य जैसे कि फौती नामांतरण, विक्रय पत्र नामांतरण, इंद्राज दुरूस्ती, नाबालगी कटवाने एवं सहमति बटवारा पर सभी उक्त कार्यों पर पटवारी रिपोर्ट लगाने एवं आदेशों को अमल करने हेतु 10 हजार रूपये से लकर 20 हजार रूपये तक की रिश्वत जा रही है। इतना ही नही रिश्वत न देने पर काम नही किया जाता है।
समस्त ग्रामवासियों ने मंगलवार को कलेक्टर से उक्त पटवारी के विरुद्ध उचित जांच कराकर कार्यवाही करने और पटवारी को सालौदा से हटाने की मांग की है।
