SHIVPURI NEWS-शासकीय भूमि पर दबंगो का कब्जा, कचरा डालने पर तार-फेंसिंग से छोड़ देते हैं करंट, हटाने की मा

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है जहां करैरा तहसील के ग्राम छितपुर में शासकीय ज़मीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया हैं महिला ने इसकी शिकायत कई बार की लेकिन आज तक शासकीय भूमि से कब्ज़ा नहीं हटा हैं।
जानकारी के अनुसार मनकू लोधी पत्नी जिहान सिंह लोधी निवासी ग्राम छितिपुर तहसील करैरा ने आज जनसुनवाई में शिकायत करते हुए बताया की 29 जनवरी 2025 को गांव के दबंग रवि लोधी पुत्र नाथूराम लोधी, संतोष लोधी पुत्र नाथूराम लोधी, दीपक लोधी पुत्र नाथूराम लोधी ने भूमि खसरा नंबर 1166 रकवा 0.1500 हेक्टेयर पर लोहे की जाली लगाकर कब्जा कर लिया है जबकि भूमि शासकीय होने के चलते गांव के दबंग लोगों ने उस पर कब्जा कर लिया हैं.।
महिला ने बताया कि 8 से 10 साल से वह शासकीय भूमि पर कचरा डाल रहे थे। जब अब कचरा डालने जाते हैं तो वह लोहे की जाली में करंट छोड़ देते हैं। जब कब्जा हटाने की कहते हैं तो धमकी देते हैं साथ ही झूठे केस में फ़साने की भी धमकी देते हैं। इसकी शिकायत तहसील करैरा जनसुनवाई में की गई लेकिन आज दिनांक तक शासकीय भूमि से कब्ज़ा नहीं हटा हैं।वहीँ आज महिला ने कलेक्टर जनसुनवाई में कब्जा हटाने की मांग की है।