Picsart 25 03 11 14 44 17 158

साहव! बेटी की शादी सिर पर है और बैंक मेरा ही पैसा नहीं दे रही, कलेक्टर से मदद की गुहार

Picsart 25 03 11 14 44 17 158

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है जहां पिछोर तहसील के ग्राम चिंन्नोदी के किसान ने मेहनत मजदूरी कर एक-एक रुपए जोड़कर बैंक में 1 लाख 30 हजार रुपए जमा किए, अब जब उसकी बेटी की शादी की बात आई तो वह बैंक में पैसे निकालने गया तो बैंक वालों ने पैसे देने से मना कर दिया।

जानकारी के अनुसार हरगोविंद विश्वकर्मा निवासी ग्राम चिन्नोदी तहसील पिछोर ने आज कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में गुहार लगाते हुए बताया कि उसने जिला सहकारी बैंक शाखा पिछोर में मेहनत मजदूरी कर एक-एक रुपए जमा करके एक लाख 30 हजार रुपए जमा किए। 29 अप्रैल 2025 को बेटी की शादी है और अभी मार्च अंत में नवदुर्गा में बेटी की शादी का टीका देना है ऐसे में बैंक वाले रुपए नहीं दे रहे हैं।

बता दें कि जिला सहकारी बैंक शिवपुरी में हुए घोटाले के कारण किसान को घोटाले का दंश झेलना पड़ रहा हैं उसके खुद के रुपए उसकी जरूरत के वक्त नहीं मिल पा रहे हैं आज किसान ने कलेक्टर से जल्द पैसे डलवाने की मांग की है जिससे वह अपनी बेटी की शादी अच्छे से कर सके।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *