Picsart 25 03 11 14 27 08 497

SHIVPURI NEWS-फॉर्च्यूनर व 5 लाख रूपए की मांग पर बहु को मार डाला, 3 आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, 2 पहले से जेल में

Picsart 25 03 11 14 27 08 497

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहा ससुरालजनो ने 5 लाख रूपए और कार की मांग और प्रताड़ना से बहु ने सुसाईड किया था। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतिका के परिजनो ने आज एसपी से अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

जानकारी के अनुसार मकबूल खान पुत्र श्री महबूब खान निवासी ग्राम गोंदरी ने बताया कि उसकी बहिन सलमा का विवाह ग्राम भटनावर के शाहिद खान के साथ हुआ था शाहिद ने दहेज में 5 लाख रूपए और फॉर्च्यूनर कार की मांग कर प्रताडित करते हुए बहन की 1 मार्च से 3 मार्च के बीच हत्या कर दी थी। मामले में पोहरी पुलिस ने शाहिद खान एवं सलीम खान को गिरफ्तार कर लिया गया था एवं शेष सोकत खां, परबीन खान, सोनू खान की गिफरतारी आज दिनांक तक नहीं हुई है।

बताया कि यह तीनों आए दिन परिजनो पर राजीनामा का दबाब बना रहे है और राजीनामा न करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे है मृतिका के परिजनो ने मंगलवार को अन्य तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *