Picsart 25 03 10 19 00 03 629

SHIVPURI NEWS-महिला को जबरदस्ती BIKE पर बैठाकर ले गया शैलेन्द्र, RAPE कर छोड़ दिया, गिरफ्तार

Picsart 25 03 10 19 00 03 629

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने रेप के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है बता दे कि पुलिस ने मात्र 5 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 6 मार्च को फरियादी ने थाने पर बताया कि मेरी पत्नी बिना बताये कही चली गई है जिसपर से थाना करैरा पर गुमइंसान कायम कर जाँच मे लिया। मामले में पुलिस ने महिला को दस्तयाब कर कथन लिए गए जिसमे पीडिता ने बताया कि शैलेन्द्र उर्फ शिवकुमार लोधी मुझे जबरदस्ती अपनी मोटर सायकिल पर बैठा कर ले गया था जिसने मेरे साथ जबरदस्ती रेप किया था फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना करैरा पर धारा 64,351(3),87 बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया ।

घटना में 9 मार्च को आरोपी शिवकुमार उर्फ शैलेन्द्र लोधी पुत्र घनश्याम लोधी उम्र 22 साल निवासी ग्राम नारई थाना अमोला हाँल टीला रोड करैरा को मुखविर की सूचना पर ग्राम नारई थाना अमोला से गिरफ्तार कर बाइक को जप्त किया गया। माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे उपजेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा विनोद छावई ,उनि अँजली सिह, आर राधेश्याम , आर हरेन्द्र , आर सुरेन्द्र , आर मत्स्येन्द्र ,मआर नीलम परिहार की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *