SHIVPURI NEWS-सुसाईड के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने सुसाईड के लिए मजबूर करने बाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार 2 मार्च को फरियादी गंगाराम पुत्र पातीराम पाल उम्र 18 साल निवासी ग्राम टीला ने अपने पिता पातीराम पाल की लाश के उपस्थित घटना स्थल पर मौखिक सूचना दी कि 1 मार्च को शाम 6 बजे खेत पर पानी देने की कहकर घर से गये थे रात को पिता घर पर लौटकर नही आये फिर हमने आसपास कुआं खेत देखा नवल के खेत पर शीसम के पेड के नीचे मृत अवस्था मे पडे मिले जिसपर से थाना करैरा पर धारा 194 बीएनएसएस कायम कर जाँच मे लिया गया। मामले में परिजनों के कथन के आधार पर धारा 108,3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
पुलिस ने 10 मार्च को आरोपी नवल पुत्र अतर सिह पाल उम्र 40 साल, रामसेवक पुत्र अतर सिहं पाल उम्र 28 साल, अरुण पुत्र नवल सिहं पाल उम्र 23 साल निवासीगण ग्राम टीला को मुखविर की सूचना पर ग्राम टीला थाना से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे उपजेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा विनोद छावई ,सउनि चरन सिहं ,प्रआर अभयराज सिहं, आर राधेश्याम , आर हरेन्द्र , आर सुरेन्द्र , आर मत्स्येन्द्र आदि की अहम भूमिका रही।