SHIVPURI NEWS-माता मंदिर में तोड़फोड़ कर श्रृंगार पोशाक में लगाई आग,रामप्रकाश पर आरोप,कार्यवाही की मांग

शिवपुरी। खबर जिले के खेरौना गांव से जहां माता मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। बता दे कि शनिवार-रविवार की रात किसी अज्ञात ने मंदिर में माता के श्रृंगार और पोशाक में आग लगा दी।
जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही गांव में आक्रोश फैल गया। ग्रामीणों ने रविवार को खोड़ पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने रामप्रकाश नामक व्यक्ति पर आरोप लगाया है।
बहीं ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी ने ये जानबूझकर किया है। इस घटना से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। ग्रामीणों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। खोड चौकी प्रभारी कुसुम गोयल का कहना है ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज कराई है। मामले की जांच के बाद कार्यवाही की जाएगी।
Advertisement
