SHIVPURI NEWS-पत्रकार पर हुए हमले के बिरोध में पत्रकारों ने SP को सौंपा ज्ञापन

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से है जहां श्रमजीवी पत्रकार संघ ने कोलारस में पत्रकार पर हुए हमले का बिरोध करते हुए एसपी को ज्ञापन सौंपा है। पत्रकारों ने आरोपियों की गिरफ्तारी व शख्त कार्यवाही करने की मांग की है साथ ही जिलेभर में ऐसी घटना न हो इसके लिए पुलिस से सुरक्षा की मांग की है।
जानकारी के अनुसार रविवार को दोपहर 12 बजे श्रमजीवी पत्रकार संघ ने पत्रकार सुशील काले पर आपराधिक प्रष्ठभूमि के आरोपीगणों मनप्रीत सरदार, हेप्पी सरदार सहित 2 अज्ञात द्वारा जान से मारने की नियत से चार पहिया कार से टक्कर मारकर घायल कर चारों आरोपियों द्वारा लोहे की खतरनाक रॉडों व सब्बलों से मारपीट करने तथा मां बहन की गंदी गंदी जातिसूचक गालियां देने एवं रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी देने पर सभी आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर चारों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए निम्न मांगे रखी है।
यह रखी मांगे
- यह की दिनांक 8 मार्च 2025 को कोलारस के वरिष्ठ पत्रकार सुशील काले पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश मनप्रीत सरदार, हेप्पी सरदार सहित 2 अन्य बदमाशों द्वारा फोर व्हीलर कार से जान से मारने की नियत से पहले टक्कर मारी फिर जब वह नीचे गिरकर पत्रकार सुशील काले घायल हो गया, तभी उक्त सभी हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने जान से मारने की नियत से लोहे की रॉडों व सब्बलों से प्राणघातक हमला किया और मां बहन की गंदी गंदी जातिसूचक गालियां दीं। जान से मारने की धमकी भी दी। उक्त चारों अपराधियों द्वारा किए गए प्राणघातक हमले से पत्रकार सुशील काले को शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आईं हैं। दोनों पैर और एक हाथ फैक्बर है जो वर्तमान में शिवपुरी के सिर्फ साधारण मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया है जबकि सभी हिस्टीशीटर बदमाशों ने सशील काले पर जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला कर मरणासन्न अवस्था में छोड़ा है। मुख्य आरोपी मनप्रीत सरदार कोलारस क्षेत्र में रेत व लाल मुरम का अवैध उत्खनन करता है। जिसके खिलाफ पत्रकार सुशील काले ने खबरें प्रकाशित की थीं। जिससे बौखलाकर आरोपियों द्वारा उन्हें जान से मारने की नियत से प्राणघातक हमला किया है।
- उक्त सभी हिस्ट्रीशीटर बदमाश पूर्व में कोलारस के पत्रकार जयपाल सिंह जाट और मुकेश गौड़ पर भी जानलेवा हमला कर चुके हैं। कोलारस पुलिस द्वारा पूर्व में मनप्रीत सरदार और हेप्पी सरदार के घर ग्राम पारागढ़ से अवैध हथियारों की फैक्ट्री भी पकड़ी थी। उक्त समय इन हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर पुलिस प्रशासन द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं की गई। इस कारण सभी हिस्ट्रीशीटर बदमाशों के हौंसले बुलंद थे। इस कारण उक्त सभी हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने शनिवार को कोलारस नगर में पत्रकार सुशील काले पर जानलेवा हमला किया और फरार हो गए।
- उक्त सभी हिस्ट्रीशीटर बदमाशों पर यदि कड़ी से कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ शिवपुरी के सभी पत्रकार कलमबंद हड़ताल कर मजबूरन सड़कों पर उतरेंगे। जिसकी समस्त जबावदेही प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की होगी। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ सुशील काले पर हुए जानलेवा हमले की घोर निन्दा करते हुए कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए अपना आवेदन प्रस्तुत कर रहा है। जिससे भविष्य में अन्य किसी पत्रकार साथी पर कोई बदमाश इस प्रकार का कोई हमला न कर सके। इस हेतु पुलिस प्रशासन पत्रकारों को सुरक्षा मुहैया कराए और शिवपुरी जिले के सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश देवें की किसी भी पत्रकार के साथ छोटी घटना से लेकर किसी भी प्रकार का कोई अवैधानिक वातावरण उत्पन्न होता है तो पुलिस शीघ्र कार्रवाई करे।