Picsart 25 03 08 16 44 51 123

SHIVPURI NEWS-पटेल पार्क से कल मोटर केवल चुरा ले गया चोर, CCTV में कैद, आज फिर आ पहुंचा चोर, सरंक्षक को देख भागा

Picsart 25 03 08 16 44 51 123

शिवपुरी। खबर शहर के पटेल पार्क से है जहां अज्ञात चोर मोटर केवल चोरी कर भाग खड़ा हुआ। खास बात रही कि चोर मुँह कपड़ा बांधकर आया था घटना शुक्रवार सुबह 5 बजे की है। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ है।

जानकारी के अनुसार पटेल पार्क के संरक्षक अशोक अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 5 बजे अज्ञात चोर मुँह पर कपड़ा बांधकर आया था इसी दौरान वह पार्क में रखी मोटर केबल चोरी कर ले गया। जिसकी कीमत 5 हजार है वहीं शनिवार की सुबह फिर से वही चोर आया। जिसे सीसीटीवी में देखा गया तो तुरंत अशोक अग्रवाल चोर की तरफ भागे लेकिन चोर भाग खड़ा हुआ और मुँह पर कपड़ा बंधा होने के कारण पहचान नहीं सके। उन्होंने बताया इसकी शिकायत वह फिजिकल थाने में दर्ज कराएंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *