SHIVPURI NEWS-अवैध शराब की तस्करी कर रहे मोहसिन व शाकिर खान को 65 लीटर शराब के साथ दबोचा, भेजा जेल

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र से है जहां फिजीकल पुलिस द्वारा दो आरोपीयों को 65 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर किया है। पुलिस ने आरोपियों के मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार पहली कार्यवाही 7 मार्च शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर से करबला के पास आरोपी मोहसिन उर्फ कल्ला पिता रहीश खान उम्र 27 साल निवासी मदीना मस्जिद के पास इन्द्रा कॉलोनी शिवपुरी के कब्जे से 60 लीटर हाथ भट्टी की बनी कच्ची शराब कीमती 6000 रुपये जप्त की एवं आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया ।
दूसरी कार्यवाही में फिजीकल थाना पुलिस ने गुर्जर तालाब के पास आरोपी शाकिर खान पिता ईदा खान उम्र 29 साल निवासी इन्द्रा कालोनी शिवपुरी के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी की बनी जहरीली शराब कीमती 500 रुपये की जप्त की गई व आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवीन यादव, सचेन्द्र श्रीवास्तव, सत्यवीर सिंह जादौनंट, राजवीर सिह, हरिओम यादव, आर पुष्पेन्द्र रावत, आर नरेन्द्र राठोर, सैनिक रिंकू बाथम, जीतेन्द्र धाकड की सराहनीय भूमिका रही।