Picsart 25 03 08 16 25 29 746

बिजली बकाया राशि बसूलने पहुंचे JE सहित कर्मचारियों को लोगो ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा: कनेक्शन के एवज में 80 हजार मांगने का आरोप,थाने पहुंचे कॉलोनीवासी

Picsart 25 03 08 16 25 29 746

शिवपुरी। खबर शहर के मास्टर कॉलोनी से है जहां में शनिवार को बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। बिजली बिल की बकाया वसूली के लिए गई टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया। घटना में महिला जूनियर इंजीनियर समेत कई कर्मचारी मौजूद थे।

बता दे कि गुस्साई भीड़ ने कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उनके कपड़े फाड़ दिए और मोबाइल फोन छीन लिए। विभाग की गाड़ियों पर भी पथराव किया गया। बता दें कि, बिजली विभाग की शनिवार दोपहर को बिजली कंपनी की टीम बकायादार उपभोक्ताओं से वसूली करने और बिल नहीं चुकाने वालों के कनेक्शन काटने पहुंची थी। इस दौरान उपभोक्ताओं और विभागीय अधिकारियों के बीच विवाद शुरू हुआ। यह विवाद जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गया।

इसके बाद गुस्साई भीड़ ने कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। उनके कपड़े फाड़ दिए और मोबाइल फोन छीन लिए। विभाग की गाड़ियों पर भी पथराव किया गया। कुछ अधिकारी किसी तरह वहां से भागकर बच निकले। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। सहायक अभियंता कैलाश अहिरवार और पूजा वर्मा ने कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद में विद्युत कर्मियों पर हमले को लेकर कॉलोनीवासियों ने दिया कोतवाली में आबेदन दिया है कॉलोनीवासियों का कहना हैं की कई बार स्थाई कनेक्शन के लिए अर्जी लगा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है और एक कनेक्शन के बदले 50 से 80 हजार की मांग की जाती हैं। कॉलोनीवासियों ने कहा की जब विद्युत विभाग की टीम आई तो उनसे आग्रह किया लेकिन कर्मचारियों पर उन्होंने अभद्र भाषा और जातिसूचक गाली देने के आरोप लगाते हुए कोतवाली मे आवेदन सौंपा है।

बिजली विभाग बन चुका है किसानो के खून चूसने का माध्यम
जिलेभर में विद्युत कर्मचारियों के द्वारा कार्यवाही करने के नाम पर किसानो और गरीब वेवशों को परेशान किया जा है। उनका खून चूशने काम बिजली विभाग और उनके कर्मचारी कर रहे है। शनिवार को शिवपुरी में हुए इस मामले मे उपभोक्ता कॉलोनीवासियों को बिजली कर्मचारियों ने परेशान किया है उनसे कनेक्शन करने के एवज में रिश्वत की मांग का आरोप बहां के रहवासियों ने लगाया है। इस सब के बाद यदि विभाग बेवजह रहवासियों को परेशान करेगा तो रहवासी इनकी पूजा करेंगे क्या? यहां ही नही जिलेभर में बिजली विभाग के द्वारा बसूली के दौरान व अन्य झूठे केस बनाए जा रहे है। भारतीय किसान संघ सदैव समाज और किसानो की सेवा में तत्पर है बिजली विभाग के खिलाफ हम बहुत जल्द एक विशाल आंदोलन अथवा ज्ञापन की तैयारी कर रहे है।
बृजेश धाकड़, जिलाध्यक्ष भारतीय किसान शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *