SHIVPURI NEWS-पत्रकार सुशील काले पर लोहे की रॉड व लात-घूसों से मारपीट, पैर फ्रेक्चर: रेत माफियाओं पर आरोप

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से है जहां कोलारस के पत्रकार पर कुछ लोगो ने जानलेवा हमला कर दिया है। 4 से 5 लोगों द्वारा लोहे की रोडों से पत्रकार के ऊपर हमला करते हुए मारपीट की गई।
जानकारी के अनुसार कोलारस पत्रकार संघ के अध्यक्ष सुशील काले ने बताया कि बह शनिवार सुबह दूध डेयरी से दूध लेकर अपनी बाइक से घर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में सुनसान रोड़ से जैेसे में गुजर रहा था तो तभी चंदू श्रीवास्तव व उसके गुर्गों ने मुझे पीछे से टक्कर मार दी और में गिर गया उसके बाद बह 4 से 5 लोगो गाड़ी से उतरे और लोहे की रोड व लात-घूसों से मेरी मारपीट की। इस दौरान मेरा एक पैर फ्रेक्चर हुआ है।
उनका कहना है कि रेत माफियाओं के द्वारा यह हमला किया गया है। बताया कि मेरे ऊपर हमला की बजह यही है कि मेरे द्वारा रेत माफियाओं के खिलाफ खबरें प्रकाशित की जा रही थी। चंदू श्रीवास्तव को विधायक महेन्द्र के खास कहते हुए उन्होंने बताया कि चंदू श्रीवास्तव को विभागो़ से कमीशनखोरी और रेत माफियाओं का गेंगेस्टर बताते हुए चंदू श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगाए है।
