खेत पर जा रहे किसान पर तेंदुए ने बोला हमला: 45 वर्षीय युवक गंभीर, ग्वालियर रैफर

शिवपुरी। खबर शहर से सटे माधव नेशनल पार्क से सटे ग्राम डोंगर से आ रही है। जहां बीती शाम एक तेदुंए ने एक युवक पर हमला बोल दिया। इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को उपचार के लिए मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार मुन्ना आदिवासी पुत्र माधौ आदिवासी उम्र 45 साल निवासी डोंगर अपने गांव से सटे नेशनल पार्क की बाउण्ड्री के पास से खेत तरफ जा रहा था। तभी एक तेंदुए ने युवक पर हमला बोल दिया। युवक गंभीर हालात में तेंदुए से भिडता रहा। और उसने पत्थरों से तेदुएं पर बार किया और चिल्लाया तो तेदुआ जंगल की और भाग गया।

घायल मुन्ना के बेटे देशराज ने बताया है तभी वहां से गांव के लोगों का निकलना हुआ तो उन्होंने बेटे देशराज को फोन पर सूचना दी कि उसका पिता यहां मरणासन्न हालात में पडा है। जिसपर देशराज मौके पर पहुंचा और पिता को डायल 108 से ​मेडीकल कॉलेज लेकर आया। जहां पिता मुन्ना ने देशराज को बताया कि उसपर तेंदुए ने हमला बोला था।

बताया गया है कि मुन्ना के सिर और पैर में ज्यादा चोटें होने के चलते युवक को ग्वालियर रैफर किया गया है। जहां युवक के पैर का आॅपरेशन किया जा रहा है। साथ ही युवक के सिर में टांके लगाने के बाद एमआरआई कराई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *