वाह रे स्वास्थय विभाग: एप्रिन पहनकर जो इलाज कर रहा है उसे तो हटा दिया, जो अपने घरों में सो रहे है उन्हें क्यों छोड दिया

प्रिंस प्रजापति @ शिवपुरी। जिले के बैराड स्वास्थ्य केन्द्र से वायरल हुए एक वीडियों में एक स्वीपर एप्रिन पहनकर घायल के यहां टांके लगाता हुआ दिखाई दे रहा था। यह वीडियों बायरल होने के बाद विभाग के जिम्मेदारों ने अपनी जिम्मेदारी का तत्काल निर्वहन किया। विभाग की कार्यप्रणाली पर सबाल तो तब खडे हो गए जब विभाग के जिम्मेदारों ने इस स्वीपर को अस्पताल में डॉक्टर और नर्स नहीं होने पर उनके काम को कर रहा था। जबकि वह अपने घरों में सो रहे थे। इनपर विभाग की और से कोई कार्यवाही नहीं की गई।
विदित हो कि बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र में एक स्वीपर द्वारा एप्रिन पहनकर मरीज का उपचार करने का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में शिवपुरी सीएमएचओ डॉ पवन जैन ने आउट सोर्स से रखे गए स्वीपर को हटाने के निर्देश देकर कार्रवाई की औपचारिकता पूर्ण कर ली है। हालांकि इस कार्यवाही में उन डॉक्टरों और नर्सों को कार्रवाई की आंच से दूर रखा गया है। जिनके सानिध्य में यह स्वीपर और वार्ड बाय उपचार कर रहा था। हालांकि इस मामले में जांच अभी जारी है।
गौरतलब है कि हरिज्ञान जाटव नाम का एक युवक धौरिया से बैराड़ आ रहा था उसी समय वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण वह घायल हो गया। हरिज्ञान को उपचार के लिए बैराड़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. नरेंद्र वर्मा की ड्यूटी थी। इसके बाबजूद घायल को उपचार वहां के स्वीपर भरत वाल्मिकी ने प्रदान किया। डॉक्टर अस्पताल में मौजूद होने के बाबजूद भी घायल को उपचार देने के लिए नहीं आया।
स्वीपर ने एप्रेन पहनी हुई थी और उसी ने मरीज को टांके लगाए। इसका वीडियो वायरल हो गया था। जिसके बाद 7 नवंवर को शिवपुरी सीएमएचओ डॉ. पवन जैन ने स्वीपर को हटाए जाने के निर्देश जारी कर कार्रवाई की खानापूर्ति कर ली है। उन लापरवाह डॉक्टर और नर्सिंग को नोटिस तक जारी नहीं किया गया जिनके सानिध्य में यह स्वीपर घायलों को उपचार दे रहा था। अब सबाल यह है कि आखिर जो जिम्मेदार घर सो रहे है उनपर कार्यवाही के स्थान पर जो बेचारा इन डॉक्टरों की अनुपस्थिति में मरीजों को देख रहा था उसी पर कार्यवाही कर दी।
स्वतंत्र शिवपुरी इस बात का स्वीपर का कही पक्ष नहीं रख रहा। अपितु इसपर भी कार्यवाही होना लाजमी हैै। परंतु इस पूरे घटनाक्रम के लिए जो जिम्मेदार डॉक्टर और वार्ड बॉय के साथ नर्स है उन्हें क्यों अभय दान दिया गया है। यह समझ से परे है।
इनका कहना है।
इस मामले में जो स्वीपर आउट सोर्स का कर्मचारी था उसे हटाने का आदेश दिया है। इसके साथ ही एक डॉक्टर और एक नर्सिंग स्टाफ की कार्यप्रणाली पर जांच टीम घटित की है। यह टीम तीन दिन में अपना प्रतिवेदन देंगी। उसके बाद इनपर जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।
डॉ पवन जैन,सीएमएचओ शिवपुरी।