फिर सुर्खियों में पूरनखेडी टोल प्लाजा: टोल कर्मचारियों ने ट्रक चालक को घेरकर पीटा, देखें VIDEO

कोलारस। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के पूरनखेडी टोल प्लाजा से आ रही है। यह टोल प्लाजा जब से शुरू हुआ है तब से ही यह अपनी गुण्डागिर्दी के लिए चर्चाओं में रहता है। चाहे वह भाजपा ​के प्रदेश अध्यक्ष द्धारा मारपीट को लेकर सुर्खियां बटौरता रहा हो या फिर ट्रक चालकों से अवैध बसूली को लेकर चर्चा में रहता हो। आज फिर एक बार पूरनखेडी टोल प्लाजा सुर्खियों में है।

आज फिर एक बार यहां टोल कर्मियों के द्वारा एक ट्रक चालक की घेर कर मारपीट कर दी गई टोल प्लाजा से गुजर रहे किसी वाहन चालक ने ट्रक चालक की मारपीट का वीडियो बना लिया इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस मामले में कोलारस थाना पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है। हालांकि टोल प्रबंधन ने इसे दो ट्रक चालकों के बीच का झगड़ा बताया है। ऐसा नही है कि यह मारपीट का पहला मामला हो। इससे पहले भी यहां से ट्रक चालकों के साथ मारपीट के कई मामले सामने आ चुके है। अब पुलिस इस मामले में जांच के बाद कार्यवाही की बात कह रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *