THE BLACK HOUSE रेडीमेड की दुकान में भड़की आग: नगदी सहित लाखों के कपड़े जलकर राख

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर से है जहां कस्बे में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग लग गई। दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार “दा ब्लैक रेडीमेड” के मालिक सुमित पाल ने कहा कि सुबह लोगों ने बताया कि दुकान से धुआं निकल रहा है। जब वो वहां पहुंचे तब तक सारा सामान जल चुका था। बताया गया है कि दुकान में रखे 35 हजार नगदी और लाखो का सामान इस आगजनी में जलकर राख हो गया है।
सूचना मिलते ही पिछोर पुलिस मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। अभी तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
Advertisement