Picsart 25 03 06 20 10 26 597

लोधी समाज ने अवंतीबाई पर दिए बयान को लेकर जीतू पटवारी पर कार्यवाही की मांग को लेकर खोला मोर्चा, कार्यवाही की मांग

Picsart 25 03 06 20 10 26 597

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से है जहां अखिल भारतीय लोधी महासभा की शिवपुरी इकाई ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महासभा ने वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी पर पटवारी के कथित विवादित बयान का विरोध किया है।

जानकारी के अनुसार मामला 1 मार्च 2025 का है। राजगढ़ जिले के सुठालिया गांव में रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा का अनावरण हुआ था। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल मुख्य अतिथि थे। उन्होंने समाज को आत्मनिर्भर और नशामुक्त बनने की प्रेरणा दी।

लोधी महासभा का आरोप है कि कार्यक्रम की सफलता से असहज होकर पटवारी ने रानी अवंतीबाई के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला बयान दिया। महासभा ने इसे पूरे समाज का अपमान बताया है। महासभा ने राज्यपाल को पत्र लिखकर पटवारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

उनकी मांग है कि पटवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। वे सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। साथ ही समाज में भ्रम फैलाने का मामला भी दर्ज किया जाए। जिला अध्यक्ष केरनसिंह लोधी ने बताया कि प्रशासन को तीन दिन का समय दिया है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो लोधी समाज प्रदेश और देशभर में आंदोलन करेगा।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *