SHIVPURI NEWS-नशे के बिरोध में सर्व समाज ने रैली निकालकर सौंपा ज्ञापन, उग्र आंदोलन की चेतावनी

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर से है जहां नशाखोरी और अवैध नशीले पदार्थों की बिक्री के खिलाफ सर्व समाज ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। लोडी माता मंदिर से शुरू हुई रैली तहसील कार्यालय तक पहुंची।
जानकारी के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने तहसीलदार को सौंपे ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र में दारू, गांजा और स्मैक की अवैध बिक्री हो रही है। इससे युवा वर्ग नशे की चपेट में आ रहा है। नशे में धुत लोग सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं। इससे क्षेत्र में असुरक्षा का माहौल बन रहा है।
रैली में शामिल लोगों ने ‘नशे को बंद करो – समाज को बचाओ’ के नारे लगाए। उन्होंने नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। तहसीलदार ने ज्ञापन स्वीकार कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक नहीं लगी तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। रैली में सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।