मेरे पिता को कीटनाशक पिलाकर हत्या की और लाश को खेत में फैंक दिया, पुलिस ने की सुसाईड FIR, परिजनों के साथ SP शिकायत

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहां एक बेटे ने अपने पिता का शव खेत में मिलने के बाद गांव के ही तीन लोगो पर हत्या का आरोप लगाया है। बेटे ने बताया कि पुलिस ने आत्महत्या की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है जबकि उसके पिता को गला दवाकर कीटनाशक पिलाकर हत्या की है। पीडिता ने आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गंगाराम पाल पुत्र स्व. पातीराम पाल निवासी ग्राम टीला ने बताया की बह गाँव में खेती किसानी का काम करते है। एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि उनका खेत एवं नवल पाल, रामसेवक पाल पुत्रगण अतरसिह पाल, अरूण पाल पुत्र नवल पाल निवासीगण ग्राम टीला का खेत पास में है फरियादी ने बताया कि बीते 1 मार्च 2025 को सुबह उसके पिता पातीराम पाल सामलाती कुआ से फसल में पानी देने के लिये गये हुये थे उसी समय तीनो आरोपीगण ने उसके पिता जी पातीराम पाल के साथ मारपीट कर दी एवं नाक व गला दवाकर व कीटनाशक दवा पिलाकर हत्या कर दी गयी। उक्त घटना की शिकायत पर से आरोपियो के विरूद्ध बी.एन.एस. की कायमी की गई है। जिसमें सुसाईड करने की धाराओं का जिक्र है।
आवेदन देते हुए बेटे ने बताया कि मेरे पिताजी ने आत्महत्या नहीं की है उनकी हत्या कर दी है और उनके शव को नबल सिंह के खेत में डाल दिया। उक्त तीनो आरोपीयो पर अवैध हथियार रखकर धमकाने का भी आरोप लगाया है। पीडित बेटे ने आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कराने और अपनी व परिवार की सुरक्षा की मांग की है।
