SHIVPURI NEWS-IRAD पोर्टल पर शतप्रतिशत एन्ट्री करने बालों को SP ने किया सम्मानित

शिवपुरी। जिले में iRAD पोर्टल पर शतप्रतिशत एन्ट्री करने वाले पुलिस कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा सम्मानित किया गया। जिले में सड़क दुर्घटनाओं के समस्त प्रकरणों में आईरेड पोर्टल पर शतप्रतिशत प्रविष्टियाँ इन्द्राज करने के संबंध में पुलिस मुख्यालय पीटीआरआई भोपाल द्वारा समय समय पर निर्देशित किया गया है
उक्त क्रम में जिले में थाना दिनारा के रामपाल, थाना कोतवाली के शिवांशु यादव थाना बैराड के रणजीत रावत एवं थाना देहात के मनोज गौड द्वारा अपने थानों के सड़क दुर्घटना के प्रकरणों में आईरेड पोर्टल पर शतप्रतिशत इन्ट्रियाँ कर अच्छा कार्य किया साथ ही जिले में आईरेड पोर्टल NIC के डिस्ट्रिक मेनेजर प्रतीक दुबे द्वारा अच्छा कार्य करने पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Advertisement