Picsart 25 03 05 14 37 49 108

SHIVPURI NEWS-बच्चो के गले से सोने के लाकेट चोरी करने बाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, एक फरार

Picsart 25 03 05 14 37 49 108

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बहीं एक आरोपी अभी भी फरार है पुलिस उसे भी गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार फरियादी रवि साहू निवासी ग्राम बाचरौन ने थाना पिछोर पर रिपोर्ट कि बीजासेन माता मंदिर 4 पर चल रही भागवत में बीते 2 मार्च को मेरे मामा सोनू साहू के लडके अभि साहू के गले से एवं 03 मार्च को भतीजी आरूषि साहू के गले से सोने के लाकेट चोरी कर लिये है जिस पर से थाने पर धारा 303(2) बीएनएस का कायम किया गया।

पुलिस टीम के व्दारा नावालिक बच्चो के गले से सोने के ताबीज, लाकेट, चोरी करने वाले चोर विवेक उर्फ दम्मा पुत्र भूरेलाल बंशकार निवासी नयागाँव थाना खनियाधाना को मय एक सोने की लाकेट के साथ गिरफ्तार किया एवं साथी राहुल लोधी पुत्र रामकुमार लोधी निवासी भौंरट थाना खनियाधाना का फरार है। जिसे गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जितेन्द सिंह मावई, उनि. अजय कुमार मिश्रा, सउनि अरविन्द यादव, आर. अरूण मेवाफरोस, आर. रामनाथ रावत की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *