Picsart 25 03 05 12 53 25 495

SHIVPURI-SP ने 18 लाख के गुम मोबाइलों को वापिस दिलाया: लोगो ने कहा THANKS-SP

Picsart 25 03 05 12 53 25 495

शिवपुरी। सायबर सेल द्वारा लोगों के खोये हुये 100 मोबाइल कीमती करीबन 18 लाख के बरामद कर मोबाइल मालिकों को किये सुपुर्द किए। लोगो ने इस दौरान पुलिस को धन्यवाद कहा।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन में शिवपुरी सायबर सेल ने जिले मे लोगों के खोये हुये मोबाइलों को प्राप्त करने मे बड़ी सफलता हांसिल की है । शिवपुरी सायबर सेल द्वारा शिवपुरी जिले के आमजन के 100 मोबाइल कीमती करीबन 18 लाख रुपये के बरामद किये हैं जिन्हें आज सायबर सेल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ एवम् अति पुलिस अधीक्षक संजीव मुले द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी मे आमजन को सुपुर्द किया है।

शिवपुरी सायबर सेल द्वारा लोगों के प्राप्त आवेदनों पर खोये हुये मोबाइलों को बापस प्राप्त करने हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं । जिससे लोगों के खोये हुये मोबोइल उन्हें वापस मिल सकें । शिवपुरी पुलिस के सतत प्रयासों से 100 खोये हुये मोबाइलों को वापस प्राप्त करने मे सफलता हांसिल की है । लोगों द्वारा सूचना दी गई थी की उनके मोबाइल अलग-अलग जगह पर अलग अलग समय अंतराल मे गुम/गिर गये हैं, पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुये एवं सायबर टीम की मदद लेते हुये राज्य के विभिन्न जिलों एवं अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान. बिहार महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा एवम् गुजरात से खोए हुये मोबाइल वापस प्राप्त कर मोबाइल मालिकों को बापस मिल पाये हैं, जिनकी कीमत करीबन 18 लाख रुपये है । आमजन मे इस बात की खुशी है कि उनके खोये हुए मोबाइल भी मिल सकते हैं और पुलिस द्वारा खोए/गुम हुए मोबाइलों की बरामदी हेतु सतत प्रयास कीये जा रहे हैं ।

उक्त कार्यवाही मे मुख्य भूमिका सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि अजय पाल, प्रआर. विकास सिंह चौहान, आर. आलोक व्यास,आर. जलज रावत, आर दामोदर परिहार, आर. मानवेन्द्र गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही है ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *