Picsart 25 03 04 20 15 07 219

SHIVPURI NEWS-16 साल की अपह्रत नाबालिग किशोरी को इंदौर से दस्तयाब कर लेकर आई पुलिस, किशोरी फिर पहुंची इंदौर

Picsart 25 03 04 20 15 07 219

शिवपुरी। खबर जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र से है जहां थाना सिरसौद पुलिस द्वारा 16 वर्षीय अपहृता को किया दस्तयाब किया गया है।

जानकारी के अनुसार 15 नवंबर 2024 को फरियादी निवासी ग्राम रातीकिरार की भतीजी उम्र 16 साल निवासी ग्राम रातिकिरार 11 नवंबर को बिना बताये घर से रात्री में कही चले जाने की रिपोर्ट पर धारा 137 (2) बीएनएस सिरसोद थाने पर कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले मे थाना प्रभारी सिरसौद उपनिरीक्षक मुकेश दुबोलिया द्वारा टीम गठित कर अपहृता निवासी ग्राम रातिकिरार को इन्दौर से दस्तयाब किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मुकेश दुवोलिया, सउनि जगदीश भिलाला, संतोष सिंह, प्र.आर.
बृजेन्द्र सिहं गुर्जर, महिला रचना शाक्य, प्रांशु जादौन, आलोक व्यास (सायबर सैल) की विशेष भूमिका रही ।

बताया गया है कि घटना में चाचा की ओर से गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी। दस्तयाब के बाद 16 बर्षीय किशोरी ने CWC में वयान देते हुए बताया कि उसकी पिता की मौत के बाद से बह चाचा के यहां से बिना बताए मां के यहां इंदौर चली गई थी। जिसे पुलिस ने मंगलवार को दस्तयाव किया।

किशोरी का कहना था कि बह अपनी मां के साथ ही इंदौर रहना चाहती है इसके बाद बह पुन: इंदौर ही चली गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *