CM-RISE SCHOOL में अवैध खनन कर रहीं 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त, करैरा में पनडुब्बी को जलाया

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर और करैरा से है जहां मंगलवार को खनिज विभाग ने दो बड़ी कार्रवाई की। करैरा तहसील के मछावली गांव में नदी से अवैध रेत निकाल रही पनडुब्बी को जलाया गया। खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। टीम को देखते ही खननकर्ता भाग गए।
वहीं नरवर तहसील में सीएम राइज स्कूल के निर्माण स्थल पर दूसरी कार्रवाई की गई। यहां ठेकेदार बिना अनुमति के स्कूल परिसर से लाल मुरम का अवैध खनन कर रहा था। जांच में पता चला कि ठेकेदार के पास समतलीकरण की अनुमति नहीं थी।
फिर भी वह मुरम बेच रहा था। विभाग ने ठेकेदार की एक जेसीबी और दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त कर नरवर थाने में रखवा दीं। इस मामले में जुर्माने के लिए कलेक्टर न्यायालय में प्रकरण पेश किया जाएगा।
Advertisement