बड़ी खबर: भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश चौहान ने होमगार्ड के सैनिक को बस में से बर्दी पकड़कर उतारा, बंधक बनाकर मारपीट, मामला दर्ज

शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्वालियर बायपास से आ रही है। जहाँ बीती रात्रि एक होमगार्ड के सैनिक के साथ सिंह ब्रदर्स बस के मालिक मुकेश चौहान और उसने स्टाफ द्वारा एक होमगार्ड के सैनिक के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले की शिकायत पीड़ित होमगार्ड के सैनिक ने कोतवाली में की। जहाँ पुलिस ने मुकेश सिंह चौहान और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार होमगार्ड सैनिक कपिल मिश्रा पुत्र सुरेश कुमार मिश्रा उम्र 27 साल निवासी महिदपुर थाना ईसागढ़ अशोकनगर ने सिटी कोतवाली में शिकायत करते हुए बताया है कि वह होमगार्ड में अशोकनगर में सैनिक के पद पर पदस्थ है।
पीड़ित ने बताया है कि बीते रोज वह अशोकनगर के ग्वालियर डिविजनल कामन्डेंड कार्यालय में शासकीय डांक लेकर गया था। डांक देने के बाद वह बापिस ग्वालियर से अशोकनगर के लिए सिंह ब्रदर्स की बस में बैठा। जहाँ बस में बैठते ही उसने बताया कि वह शासकीय काम से आया है और वारंट भरकर बस के स्टाफ को दिया।
जिसपर बस के कंडक्टर रवि ने कहा कि इस बस में वारंट नही चलता। इसमें पैसे देने होंगे। जिसपर कपिल ने कहा यह शासकीय वारंट है इसके पैसे आपको विभाग से मिलेंगे तो वह भड़क गया और उसने बस में तो बिठा लिया परंतु शिवपुरी उसे शिवपुरी देख लेने की धमकी दी।
पीड़ित सैनिक का आरोप है कि जब बस शिवपुरी में ग्वालियर बायपास पर पहुँची तो बस का मालिक मुकेश चौहान अपनी कार क्रमांक एमपी 33 जी 5475 से अपने 2 से तीन अन्य साथियों के साथ आया और कपिल की कॉलर पकड़कर बस से जबरन उतार लिया। उसके बाद जबरन कार में बिठा लिया। पीड़ित ने बताया है कि उसके बाद आरोपी कार से उसे घुमाते रहे। और उससे मारपीट करते रहे।
पीड़ित ने बताया है कि आरोपियों ने उससे कहा कि तू हमें नही जानता तेरे यहां से जो सांसद है वह मेरी पहचान के है। तेरे पूरे परिवार को उठवा लूंगा। उसके बाद आरोपियों ने उसे बापिस ग्वालियर नाके पर इसे गाड़ी से उतार दिया।
इस मामले की शिकायत पीड़ित होमगार्ड के सैनिक ने कोतवाली में की जहाँ पुलिस ने आरोपी सिंह ब्रदर्स बस के मालिक मुकेश सिंह चौहान ओर उसके तीन चार अन्य साथियों के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा की धारा 353,294, 332, 506, 342, 34 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
इनका कहना है
यह सैनिक बस में तो जाते है परंतु बस में बर्दी के रोब में किराया नही देते, और वारंट को बचाकर बेच देते है। हमारे स्टाफ ने तो वारंट ही मांगा था। और हम हमारे साथी एक बकील का एक्सीडेंट होने पर उसे लेने खड़े थे, यह सभी आरोप निराधार है। हम भी अपनी ओर से इसके खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे।
मुकेश सिंह चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजयुमो, जिला शिवपुरी