खबर का असर: भोपाल पहुंचा रसिया अधिकारी का काण्ड, तत्काल प्रभाव से शहडोल ट्रासंफर,महिला अधिकारी का भी हुआ तवादला

शिवपुरी। जिले में रसिया अधिकारीयों की कारगुजारी थमने का नाम नहीं ले रही। लगातार यहां एक ही माह में दो अधिकारीयों के मामले सामने आ गए। अभी हाल ही में जिला शिक्षा अधिकारी अपनी कर्मचारी के साथ फोन पर बात करते हुए आॅडिया वायरल होने के बाद आज फिर एक मामला सामने आया। जिसमें एक अधिकारी ने अपने ही विभाग की एक महिला कर्मचारी साथ अश्लील हरकत करने का प्रयास किया।

इस मामले में सबसे अहम बात यह रही कि विभाग के जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारी इस मामले को दबाने के प्रयास में जुटे रहे परंतु यह मामला मीडिया में आने के बाद भोपाल तक पहुंच गया और आज आनन फानन में इस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से सिंगल आदेश के जरिए ट्रांसफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार मप्र वेयर हाउसिंग एंड लाजिस्टिक कार्पोरेशन के बदरवास वेयर हाउस के शाखा प्रबंधक को आज अचानक मामला प्रकाश में आने के बाद आनन फानन में स्थानांतरित कर दिया गया है। साथ ही नान की भी एक महिला अधिकारी का स्थानांतरण किया गया है। बताया जा रहा है कि जब महिला अधिकारी जांच के लिए वेयर हाउस पहुंची तो वहां शाखा प्रबंधक ने उनके साथ अभद्रता व छेड़छाड़ कर दी। मामला भोपाल तक पहुंच गया और उसी दिन दोनों के स्थानांतरण के आदेश भी जारी कर दिए गए। हालांकि इस मामले में किसी ने भी शिकायत दर्ज नहीं कराई।

बताया गया है कि नान की एक महिला अधिकारी जांच के लिए बदरवास वेयर हाउस पहुंची थी। यहां के शाखा प्रबंधक ने उनके साथ अभद्रता की तो उन्होंने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। चूंकि वेयर हाउस दूसरे विभाग के अंतर्गत आते हैं, वहीं जांच नान के द्वारा की जाती है। इसके बाद जिलेभर के वेयर हाउस के शाखा प्रबंधकों ने समझौते के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया।

मामला भोपाल तक पहुंच गया जिसके बाद सोमवार को ही मप्र वेयर हाउसिंग एंड लाजिस्टिक कार्पोरेशन के अतिरिक्त प्रबंध संचालक ने बदरवास के शाखा प्रबंधक रमाशंकर शर्मा को राजेंद्र ग्राम, शहडोल स्थानांतरित कर दिया। आदेश में यह भी लिखा गया है कि आपको तत्काल प्रभाव से एकतरफा कार्यमुक्त किया जाता है। वहीं नान की महिला अधिकारी का स्थानांतरण कर दिया गया है। इस मामले में नान डीएम रवि शर्मा का कहना है कि हमारे पास कोई शिकायत नहीं आई। लेकिन भोपाल स्तर से ही स्थानांतरण किया गया है। भोपाल तक सीधे ही इस मामले की जानकारी पहुंच गई थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *