फसल बेचकर लौट रहे किसानों का ट्रेक्टर पुलिया में जा गिरा, तीन किसानों की मौत, आधा घंटे तक ट्रेक्टर के नीचे दबी रही लाश

नरवर। खबर जिले ने नरवर थाना क्षेत्र में ग्राम जैतपुर से आ रही है। जहाँ मंडी में अपनी फसल बेचकर लौट रहे किसानों का ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पुलिया में जा गिरा। जिससे इस ट्रेक्टर बे बैठे 3 किसान नीचे दबे रहे और तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।

बताया गया है कि मृतक अपनी फसल बेचकर अपने गांव वापस जा रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। इस घटना के बाद तीनों लगभग आधे घंटे तक ट्रेक्टर के नीचे दबे रहे और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक दीपक पुत्र रमेश सोलंकी उम्र 28 वर्ष निवासी श्यामपुर, घनश्याम पुत्र जगन्नाथ बाथम उम्र 55 वर्ष निवासी जैतपुर ओर रामदयाल पुत्र कुंजा कुशवाह उम्र 70 वर्ष निवासी श्यामपुर अपनी फसल बेचने के लिए आज दोपहर ट्रेक्टर में अपनी फसल भरकर नरवर मंडी मे आए थे।

तीनो किसानो ने अपनी फसल बेची और शाम को अपने गांव की ओर लौट रहे थे। तभी नरवर से 6 किमी दूर जैतपुर गांव के पास एक पुलिया पर टेक्टर अनियत्रिंत हो गया और पुलिया से नीचे कूंद कर पलट गया।

इस हादसे में टैक्टर चला रहे दीपक सौलंकी टैक्टर की स्टेरिंग में फस गया और घनश्याम एंव रामदयाल भी टेक्टर के नीचे दब गए। राहगीरो ने जब ट्रेक्टर के नीचे दबे लोगो को देखा तो ट्रेक्टर को सीधा करने की कोशिश की।

इस दौरान सडक पर लगभग 2 दर्जन से अधिक लोग एकत्रित हो गए जब इस टेक्टर को सीधा कर इन लोगो को निकाला। बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर को सीधा करने में लगभग आधा घंटा लग गया इस देरी के कारण घनश्याम बाथम की मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना में घायल दीपक सोलकी और रामदयाल को नरवर के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर इलाज के लिए पहुंचाया। डॉक्टरो ने दीपक की स्थिती ज्यादा गंभीर देखते हुए उसे ग्वालियर रैफर कर दिया, वही नरवर में इलाज के दौरान रामदयाल कुशवाह की मौत हो गई। इस दौरान दीपक ने ग्वालियर पहुंचने से पूर्व ही अपना दम तोंड दिया। नरवर पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *