Picsart 25 03 04 17 32 07 660

SHIVPURI NEWS- आपने नहीं कराई KYC तो राशन लेने में होगी असुविधा, तो जल्द कराएं

Picsart 25 03 04 17 32 07 660

शिवपुरी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अंतर्गत प्रतिमाह पात्र परिवारों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है। ऐसे पात्र हितग्राहियों की पहचान सुनिश्चित करके वास्तविक हितग्राहियों को ही निशुल्क खाद्यान्न वितरण करने तथा दोहरे और अपात्र हितग्राहियों को पोर्टल से विलोपन करने के लिए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा हितग्राहियों की ई केवाईसी किया जाना अनिवार्य किया गया है।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले की समस्त 687 उचित मूल्य दुकानों पर लगाई गई पीओएस मशीनों पर पात्र हितग्राहियों के ईकेवाईसी कराई जाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। ऐसे हितग्राही जो राशन प्राप्त कर रहे हैं परंतु अभी तक उन्होंने ईकेवाईसी नहीं कराई है वह जल्द संबंधित उचित मूल्य की दुकान पर जाकर ई केवाईसी कराएं,जिससे आगे उन्हें राशन प्राप्त करने में कोई असुविधा न हो।

डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी ममता शाक्य ने बताया कि अभियान चलाकर जिले में हितग्राहियों की ईकेवाईसी का काम किया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह में लगभग 85000 हितग्राहियों के ईकेवाईसी किए जा चुके हैं। अनुभाग स्तर पर शिवपुरी में 6815, पोहरी में 3981, करेरा में 5926, कोलारस में 17422, और पिछोर में 11609 हितग्राहियों के ई केवाईसी कराए गए हैं। इसके अलावा उचित मूल्य दुकान स्तर पर विक्रेता द्वारा ई केवाईसी की जा रही है। हितग्राही अपनी ई केवाईसी की जानकारी विक्रेता से प्राप्त कर सकते हैं और अभी तक जिन्होंने ई केवाईसी नहीं कराई है वह संबंधित उचित मूल्य दुकान पर जाकर केवाईसी कराएं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *