SHIVPURI NEWS-अवैध शराब की तस्करी कर रहे भोलू को पुलिस ने 88 हजार के माल के साथ किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस द्वारा 7 पेटी देशी प्लेन मदिरा एवं मोटर सायकिल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से कुल 88 हजार का मशरूका बरामद किया है।
बीते रोज सोमबार को मुखविर की सूचना पर से आरोपी सूर्यप्रताप सिहं उर्फ भोलू राजा पुत्र सुरेन्द्र सिहं परमार उम्र 25 साल निवासी ग्राम दिदावली थाना अमोला के कब्जे से 7 पेटी शराब कीमत 28 हजार और मोटरसाइकिल कीमत 60 हजार कुल 88 हजार का माल जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
थाना प्रभारी विनोद छावई, सउनि चरन सिहं , आर हरेन्द्र गुर्जर , आर राधेश्याम जादौन , आर सुरेन्द्र रावत , आर मलखान गुर्जर की अहम भूमिका रही।
Advertisement