जिला चिकित्सालय में हंगामा: परिजनों का आरोप, हम चिल्लाते रहे, डॉ ने ना रेफर किया, बस पट्टी बांधी ओर सर्जिकल वार्ड में भेज दिया, मौत

शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के विष्णु मंदिर के पास छतरी रोड पर से आ रही है। जहाँ एक लोडिंग वाहन ने बाइक सवार में टक्कर मार दी। 40 साल के युवक के सिर व छाती में अंदरूनी चोट के चलते इलाज के बाद मौत हो गई है। मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया।
बताया गया है कि सिर की चोट वाली जगह सूजन देखकर परिजन पहले से ही रेफर करने की बात कह रहे थे। लेकिन डॉक्टर ने रेफर नहीं किया।
जानकारी के अनुसार राजू पुत्र लालाराम कुशवाह उम्र 40 साल निवासी सर्वोदय नगर फिजीकल शिवपुरी रविवार की शाम 7 बजे गुरुद्वारा स्थित इलेक्ट्रिक दुकान से काम करके घर जा रहा था। विष्णु मंदिर के पास छतरी रोड पर लोडिंग क्रमांक एमपी33 एल1021 ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में राजू कुशवाह के सिर व छाती में चोट आने पर जिला अस्पताल शिवपुरी भर्ती करा दिया।
लेकिन रात 12 बजे राजू ने दम तोड़ दिया। मौत के बाद परिजन हंगामा करने लगे और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाना शुरू कर दिया। परिजनों का कहना है कि सिर में चोट वाली जगह सूजन बढ़ गई थी। डॉक्टर ने पट्टी बांधकर सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर दिया था।
कहने के बाद भी डॉक्टर ने रेफर नहीं किया और राजू की मौत हो गई। वहीं फिजीकल थाना पुलिस ने लोडिंग चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।