SHIVPURI NEWS- लावारिस हालत में मिली 16 साल की नाबालिग, देहात पुलिस ने FAIMLY को किया सुपुर्द

शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस द्वारा लावारिस हालत में मिली नाबालिक बालिका को उसके परिजनों को ढूंढ कर सुपुर्द किया है।
जानकारी के अनुसार रात्री गस्त भ्रमण के दौरान एक नाबालिग बालिका उम्र करीब 16 साल को गुना नाका पर लावारिस व बदहवास अवस्था में घूंमते पाया तो गस्त पांईंट द्वारा मौंके पर बालिका से पूछताछ की तो बालिका द्वारा ग्राम रायश्री का होना बताया व ज्यादा कुछ बताने में असमर्थ होने बालिका के पास मिले मोंवाईल से नम्बर निकालकर परिजनों को फोन से चर्चा करके बुलाया गया।
उसकी मां द्वारा बताया कि बालिका दिमांगी रूप से कुछ कमजौर है । जो मेरे सौ रूपये चोरी करने पर मैने उसे डांट दिया था जिसके बाद हम सभी घर वाले सो गये बालिका घर से फरार हो गई थी। पुलिस ने बालिका को परिजनो को सुपुर्द किया है।
उक्त कार्यवाही में रत्नेश सिह यादव थाना प्रभारी देहात, उनि सपना रावत, देवेन्द्र सेन, मोंहन सिंह चौहान, सचेन्द्र शर्मा, सीतू सिंह, कीर्ती शर्मा, राघवेन्द्र रघुवंशी थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही है।
