SHIVPURI NEWS-सुसाईड के लिए मजबूर करने बाले 2 रिश्तेदार और गिरफ्तार, 6 आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से है जहां मायापुर पुलिस ने सुसाइड के लिये मजबूर करने के मामले में फरार चल रहे आरोपीयो को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार सूचनाकर्ता बबलू लोधी पुत्र नवल सिंह लोधी उम्र 45 साल निवासी ग्राम पिपरौदा आलम ने अपने लडके जयतं कुमार लोधी के गुमने एवं 15 सितंबर 2024 को आमतला वाले नाले के पास बबूल के पेड पास ग्राम दशेरिया के हार में लडके जयंत कुमार को मृत अवस्था में मिलने हड्डियां, पहने हुए कपडों व जूतों के आधार पर जयंत कुमार को पहचानने के संबंध मे रिपोर्ट की थी जिस पर से मर्ग कायम कर जांच में लिया गया दौराने जांच सुसाईड नोट एवं कथनो के आधार पर धारा 108.3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
मामले में आरोपी हेमराज लोधी, साक्षी लोधी, देशवती उर्फ केशवती लोधी एवं राजाराम लोधी , महेन्द्र लोधी , विपिन उर्फ नितिन लोधी को गिरफ्तार किया जा चुका है उक्त अपराध में सोमबार को मुखबिर की सूचना पर से आरोपी रिस्तेदार करन सिंह लोधी, रायसिंह उर्फ रामसिंह लोधी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मायापुर निरीक्षक नीतू सिंह, उनि अजय सिंह पटेल, आरक्षक चन्द्रभान सिंह, आरक्षक योगेन्द्र सिंह, आरक्षक सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक बृजेश माहौर, सर्वेश शर्मा, महिला आरक्षक अनुराधा की सराहनीय भूमिका रही है।