Picsart 25 03 03 17 11 25 051

ससुर ने 7 साल पहले किया बहू के साथ RAPE: लगातार करता रहा जबरदस्ती, कहता है-मेरे साथ इंदौर चलो रानी बनाकर रखूंगा

Picsart 25 03 03 17 11 25 051

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से है जहां भोंती थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ उसके चचिया ससुर ने 2017 में जबरदस्ती रेप की बारदात को अंजाम दिया। उसके बाद महिला बेइज्जती के कारण चुप रही। जिसके बाद ससुर उसके साथ लगातार जबरदस्ती करने का प्रयास करता रहा है। जिसकी शिकायत पीडिता ने सोमबार को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी से की है।

जानकारी के अनुसार भोंती थाना क्षेत्र की महिला ने आज एसपी को शिकायत करते हुए बताया कि उसका चचिया ससुर शगुन सिंह उर्फ सोनू लोधी ने 2017 में उसके साथ रेप किया। लेकिन वह इज्जत के कारण चुप रही और किसी को यह बात नहीं बताई लेकिन उसी दिन के बाद से वह आए दिन छेड़छाड़ जबरदस्ती करता रहा और कहीं भी हाथ पकड़ लेता और कहता है कि मेरे साथ इंदौर चल रानी बनाकर रखूंगा।

जिसके कारण महिला अब उससे काफी परेशान है 21 फरवरी को उसके साथ उसके ससुर ने मारपीट भी कर दी। जिसके कारण वह 10 घंटे तक बेहोश रहीं जिसका झांसी इलाज चला महिला ने ससुर पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए एसपी से मदद की गुहार लगाई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *